आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ?

हेलो दोस्तो,

क्या आपने रजनीकांत की फेमस मूवी रोबोट देखी है ? तो आप उनके फेमस रोबोट चिट्टी को तो जानते ही होंगे, जी हां हम उसी चिट्टी की बात कर रहे है जो इंसानो की तरह बाते करता था, अपने प्रोग्राम्स खुद ही डेवेलोप कर लेता था और तो और खुद ही खुद की बैटरी भी चार्ज कर लेता था !

उस मूवी को देखने के बाद क्या आपने कभी सोचा कि काश ये सच हो जाता और चिट्टी जैसा रोबोट हमारे पास भी होता ?

लेकिन वो तो मूवी थी यार ऐसा सच थोड़े ही न होता है ?

अगर आप भी ऐसा ही सोचते है, तो आप बिल्कुल गलत है, जी हां चिट्टी जैसा रोबॉट केवल रील में ही नही रियल लाइफ में भी संभव है, और ऐसे सोचने और काम इंसानो की तरह बर्ताव करने वाले रोबोट्स को ही AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट्स कहा जाता है, ये एक काफी इंटरेस्टिंग और काफी महत्वपूर्ण विषय है और अगर आप इसके हिस्ट्री से लेकर भविष्य तक सबकुछ जानना चाहते है तो ये आर्टिकल अंत तक पढ़िए आपको इससे जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, AI कैसे कार्य करती है, AI की पढ़ाई कैसे की जा सकती है,

 मिलने वाली है-

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ?

AI के बारे में जानने से पहले हमें एक सामान्य मशीन या रोबोट के बारे में जान लेना ज्यादा जरूरी है :-

एक सामान्य मशीन या रोबॉट का कार्य होता है , अपने मालिक के या संचालक के दिये गए निर्देशो का पालन करते हुए बिल्कुल उसी तरीके से कार्य को सम्पन्न करना इस कार्य को करने के लिए मशीन किसी भी प्रकार से खुद की बुद्धि या उपयोग नही करती क्योकि सामान्य मशीन में बुद्धि होती ही नही और न ही बिना निर्देश के किसी कार्य को कर पाने की क्षमता होती है ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस :-

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसे रोबोट्स या बोट्स को कहा जाता है जिसमे खुद निर्णय लेने की, बिना किसी निर्देश के समस्याओं को सुलझाने की, सोचने समझने की, बात करने की , बातों को समझने की और उसके आधार पर सारे कार्य करने की क्षमता रखता है,

 इस कार्य को सफल बनाने में दुनिया भर के बुद्धिजीवी व वैज्ञानिक लगे हुए है क्योंकि अगर इसका सफलता पूर्वक परीक्षण हो जाता है तो ये मानव विकास में बहोत बड़ा कदम हो सकता है, इस फील्ड में काफी बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे टेसला, माइक्रोसॉफ्ट आदि ने अपने काफी पैसे डाल रखे है

आज के दौर में इसके काफी सारे सफल परीक्षण भी हो चुके है लेकिन वो काफी छोटे स्तर पर है,

उदाहरण के तौर पर :-

ऐप्पल कंपनी द्वारा जारी किया गया उनका AI “सिरी

अमेज़न का “अमेज़न इको”

गूगल का “गूगल अस्सिस्टेंट”

ये सारे AI के काफी पॉपुलर उदाहरण है, इसके अलावा आज के दौर में AI का परीक्षण ऑटोमेटिक कारों को बनाने में भी किया जा रहा है, जिसमे एलोन मस्क की कंपनी टेसला सबसे आगे है ।

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्या उपयोग है ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी आज के समय तक पूरी तरह ग्रोथ नही कर पायी है, परन्तु इसके उपयोग की गिनती आज भी हजारों में है, लेकिन आज के दौर पर इन AI का उपयोग जिन फ़ील्ड्स में भरपूर तरीके से किया जा रहा है उनके उदाहरण नीचे दिए गए है

·         स्मार्ट स्पीकर्स

आप अगर टेक्नोलॉजी से थोड़ा भी लगाव रखते है तो आपको एप्पल के AI या पर्सनल अस्सिस्टेंट “सिरी” के बारे में तो पता ही होगा, ये स्पीकर्स यूज़र्स के पसन्द नापसंद बिहेवियर को ग्रहण कर लेती है, और उसके अनुसार ही वो पेश आती है जब शुरुआती दौर में एप्पल के द्वारा ये पेश किया गया था तो ये लोगो के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था परंतु आज इसके और भी विकल्प आ गए है, जैसे अमेज़न की एलेक्सा, गूगल का गूगल अस्सिस्टेंट, इत्यादि ।

 

·         स्मार्ट/ड्राइवर लेस कार्स

जी हाँ, ड्राइवर लेस कार्स सुन के भी अचम्भा होती है ना ? लेकिन ये संभव हुआ है AI फंक्शन और टेसला कंपनी के मालिक एलोन मस्क के कारण

इन कार्स को बनाने में एलोन मस्क ने काफी पैसा निवेश कर दिया है और उनका मानना है कि भविष्य में इन कारों की मदद से दुर्घटना दर को काफी कम किया जा सकेगा ।

 

·         ैट बोट्स

           इस AI से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे, आजकल इस AI का उपयोग ज्यादातर कंपनियों में लिया जाने लगा हैज़ और ये काफी ज्यादा मददगार साबित हो रही है, इसकी मदद से ग्राहक अगर किसी कारण से किसी परेशानी में पड़ जाता है तो वो सीधे चैट बोट्स की मदद से अपनी परेशानियों का समाधान प्राप्त कर सकता है ।

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फ्यूचर क्या हो सकता है ?

वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों की माने तो आज AI का 10% भाग भी अच्छी तरह डेवेलोप नही हुआ है लेकिन अगले 10 से 20 सालो में हमे पूरे विश्व मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का डंका बजते हुए मिल सकता है , इस क्षेत्र में पूरे विश्व की नज़र गडी हुई है, बुद्धजीवियों का मानना है कि ये AI रोबोट्स मानव जाति के लिए जितने फायदेमंद दिखाई दे रहे है हो सकता है कि ये मानव जाति के विनाश का भी कारण बन जाये क्योकि अगर बुद्धि विकसित होने के बाद किसी कारण से ये रोबोट्स सोचने लग जाए कि हम मानव इनके दुश्मन है तो ये पुरी मानवजाति में तबाही ला सकते है ।

लेकिन अगर सब कुछ सही जाए तो इनकी मदद से इंसान उस सीमा तक पहुँच सकता है, जो आज हमारे लिए सोचना भी आसान नही होगा ।

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में जॉब के कैरियर विकल्प क्या क्या है ?

जैसे कि देखा जा सकता है, कि दिनों दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े तकनीकों की उपयोगिता लगातार बढ़ती जा रही है , और इसके अनुसार इसका उपयोग भविष्य में लगातार बढ़ता ही जाने वाला है , इसकी भविष्य की क्षमताओं को देखकर काफी सारे इंस्टिट्यूट और व्यावसायिक हस्तियों ने भी इसमें भारी निवेश कर रखा है , जिसके कारण यदी आप आज के समय मे इसकी शिक्षा में रुचि दिखाते है तो निसंदेह आपका भविष्य इस क्षेत्र में काफी जबरदस्त हो सकता है, बेशक इसके लिए इसमे आपकी रुचि व अच्छी योग्यता होने की ज़रूरत है ।

AI क्षेत्र में जॉब के विकल्प :-

AI को तकनीक के क्षेत्र में बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स [ IOT ], रोबोटिक्स ऐसे जो बढ़ते टेक्नोलॉजी है उनका संचालक कहा जाता है, और टेक्नोलॉजी की मदद से हम कम समय मे ज्यादा प्रभावशाली प्रोडक्टिविटी प्राप्त कर सकते है

इस क्षेत्र में हम :-

·         AI डेवलपर

·         डेटा साइंटिस्ट

·         AI आर्किटक

·         ML इंजीनियर

·         रिसर्च साइंटिस्ट

इत्यादि के क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते है।


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भारत मे जॉब विकल्प:

भारत तकनीक के क्षेत्र में अभी भी विकास की ओर बढ़ रहा है और काफी तेजी से बढ़ रहा है और यहां की पापुलेशन की वजह से पूरे विश्व की कंपनियां भारत को एक औधोगिक हब की तरह देख रही है, और इस कारण भविष्य में यहां काफी सारे जॉब्स और व्यवसाय इस के अवसर निश्चय ही आने वाले है

TOP COMPANIES NAME OF INDIA IN TECHNOLOGY :

·         TCS

·         INFOSYS

और भी कई 300 से भी ज्यादा कम्पनी इंडिया में काम कर रही है जिसमे आप बहोत अच्छे भविष्य की कामना कर सकते हो ।

 

र्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काम करके हमें कितनी सैलरी मिल सकती है ?

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी बड़ा क्षेत्र है, इस क्षेत्र में आने की लिए हमारी कम से कम B.TECH तक कि योग्यता होनी चाहिए , लेकिन ये केवल कंप्यूटर साइंस तक सीमित नही है इसके लिए हमे आर्किटेकचर , रिसर्चर और भी काफी सारे लोगो की आवश्यकता पड़ती है बशर्ते वो क्षेत्र तकीनीकी से जुड़ा हुआ हो ।

लेकिन अगर समान्य सैलरी की बात करे तो इस फील्ड में इंडिया में 10 लाख से 15 लाख तक के सालाना पैकेज मिल जाते है, जो भारत के अनुसार काफी अच्छा पैकेज होता है

लेकिन ये भारत के बाहर 7 से 8 गुना ज्यादा हो जाती है ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखने के लिए हमें क्या क्या पढ़ना होगा ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI यह एक रोबोटिक से जुड़ा हुआ क्षेत्र है इसके लिए हमे तकनीक के हर उस क्षेत्र की योग्यता चाहिए होती है जो एक रोबोट को तैयार करने के लिए आवश्यक है जैसे :-

·         B.TECH /  B.E

·         M.TECH / M.E

·         ANY SCIENCE FIELD

·         PROGRAMMING LANGUAGES

·         MACHINE DEVELOPMENT

 

 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सीखने के लिए बेस्ट कॉलेज कहाँ है ?

इंडिया में काफी सारे  IIT, NIT , प्राइवेट संस्थान है , जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करवाते है लेकिन इसके लिए कुछ प्रसिद्ध भी है जै

Follow US

Get newest information from our social media platform